काव्यामृतम् काव्य प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले का आयोजन

संस्थाएं

काव्यामृतम् काव्य प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले का आयोजन

सूरत।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं द्वारा वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन हॉल में अष्टम् साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी द्वारा विरचित काव्य संग्रह पर आधारित ‘काव्यामृतम’ काव्य प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले का आयोजन हुआ। दर्शकों की शानदार उपस्थिति के बीच देश भर से समागत 15 संभागियों ने अपनी काव्य प्रस्तुति दी। अभातेममं अध्यक्ष नीलम सेठिया की अध्यखता में आयोजित कार्यक्रम में अभातेममं महामंत्री मधु देरासरिया, ट्रस्टी कनक बरमेचा, ट्रस्टी प्रकाश देवी तातेड़ की गरिमामय उपस्थिति रही। अभातेममं सहमंत्री निधि सेखानी, पूर्व अध्यक्ष कुमुद कच्छारा, पूर्व महामंत्री एवं काव्यामृतम संयोजिका तरुण बोहरा, गुजरात प्रभारी श्रेया बाफना, अभातेममं कार्यकारिणी सदस्य निर्मला चिंडालिया, जयंती सिंघी, अदिति सेखानी, स्थानीय अध्यक्ष राखी बैद, मंत्री सीमा भोगर एवं स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। गुजरात सरकार के गृहराज्य मंत्री हर्ष सिंघवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सुप्रसिद्ध कवियत्री डॉ0 अनामिका अम्बर एवं डॉ0 कीर्ति काले निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। प्रसिद्ध गायिका सोनल पिपाड़ा ने विशेष प्रस्तुति दी। काव्यामृतम के विजेताओं में प्रथम नीतू कोठारी-राउरकेला, द्वितीय सलोनी भटेवरा-ब्यावर, तृतीय स्थान अभिलाषा डांगी-विजयनगर, बैंगलोर ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार विभा सुराणा-विशाखापट्टनम व संगीता बाफना-पालघर ने प्राप्त किया।