चातुर्मास में लें आध्यात्मिक लाभ

संस्थाएं

चातुर्मास में लें आध्यात्मिक लाभ

पर्वत पाटिया
समणी डॉ0 निर्देशिका ज्योतिप्रज्ञा जी, समणी मानसप्रज्ञा जी का पावस प्रवास हेतु तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद विजय चौमाल, पार्षद नगर भाई राणे, पार्षद रमिला बेन, लिम्बायत जोन कार्यपालक इंजीनियर कामिनी दोषी, महासभा से उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना, गुजरात प्रभारी अनिल चंडालिया, स्थानीय सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया, महिला मंडल अध्यक्षा ललिता पारख, तेयुप अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार, मंत्री भरत जैन एवं आसपास की सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं समस्त श्रावक समाज की उपस्थिति रही।
मंगल प्रवेश के कार्यक्रम की शुरुआत एक रैली के रूप में हुई जो अंत में एक धर्मसभा में परिणित हो गई। सभी ने समणीवृंद के स्वागत, अभिनंदन के साथ मंगल प्रवास हेतु मंगलकामना पे्रषित की।
डॉ0 समणी निर्देशिका ज्योतिप्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन में समस्त श्रावक समाज से इस प्रवास का ज्यादा से ज्यादा आध्यात्मिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। रैली का संपूर्ण दायित्व तेयुप ने निभाया। कार्यक्रम का संयोजन सभा सहमंत्री अनिल चौधरी ने किया।