अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विविध आयोजन

संस्थाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विविध आयोजन

नई दिल्ली
शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा, दिल्ली एवं अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास द्वारा अणुव्रत भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासनश्री साध्वी शीलप्रभाजी ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। योग के माध्यम से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक तनावों से मुक्त रह सकता है। अतः नियमित योगाभ्यास का क्रम व्यक्ति के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है। विधि सेठिया व आदित्य भुरा द्वारा प्रस्तुत अणुव्रत गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी के0सी0 जैन ने संभागियों को योग द्वारा असाध्य रोगों से मुक्ति की राह सुझाई। तेरापंथी सभा, दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने आचार्यप्रवर को नमन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस शुभारंभ हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। स्वागत के स्वरों के साथ सद्भावना चौका शुभारंभ की घोषणा की। योगासन, प्राणायाम व प्रेक्षाध्यान के प्रयोग कार्यक्रम संयोजक विमल गुणेचा व रमेश कांडपाल ने करवाए। आभार ज्ञापन शांतिकुमार जैन ने तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कुसुम लुनिया ने किया।
इस अवसर पर दिल्ली की अनेक संस्थाएँµबीसीआईएफ, गांधी पीस फाउंडेशन, नेहरू युवा केंद्र, मालवीय मिशन, पंजाबी भवन आदि की सहभागिता रही। दिल्ली तेरापंथ समाज की विभिन्न संस्थाओं की उपस्थिति रही, जिनमें युवक परिषद के अध्यक्ष विकास सुराणा व महिला मंडल अध्यक्षा मंजु जैन के अनुभवी वक्तव्य उल्लेखनीय रहे।