क्रांतिकारी युग पुरुष थे आचार्यश्री तुलसी

संस्थाएं

क्रांतिकारी युग पुरुष थे आचार्यश्री तुलसी

बालोतरा।
आचार्यश्री तुलसी का 26वाँ महाप्रयाण दिवस मनाया तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में 26वें महाप्रयाण दिवस का आयोजन महावीर कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तेरापंथ कन्या मंडल ने तुलसी अष्टकम् का संगान किया। सामुहिक जप अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ के दिव्य नक्षत्र आचार्य तुलसी का व्यक्तित्व विराट एवं बहुआयामी था। बीसवीं सदी के क्रांतिकारी युगपुरुषों की कड़ी में उनका स्थान विशिष्ट था।उन्होंने मानव जाति के उत्थान के लिए अनेकों अवदान दिए।
आचार्य तुलसी के अनेक अवदानों की झलक मुनि जयेश कुमार जी ने अपने वक्तव्य में प्रकट की। मुमुक्षु राजुल ने विचारों की प्रस्तुति दी। कन्या मंडल, महिला मंडल और ज्ञानशाला द्वारा लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन मुनि भव्य कुमार जी ने किया। इस अवसर पर नगर सभापति सुमित्रा जैन, ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा और तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ने भी अपने भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर अच्छी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित हुआ।