नई मशीनरी का लोकार्पण समारोह

संस्थाएं

नई मशीनरी का लोकार्पण समारोह

बैंगलुरु।
अभातेयुप के निर्देशन में व तेयुप, बैंगलोर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर राजाजीनगर का दस साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मानव सेवा के कार्य को और गतिमान व व्यवस्थित करने हेतु एटीडीसी द्वारा तीन नई मशीनरी को सेवा हेतु जोड़ा गया व अभातेयुप के महामंत्री पवन मांडोत की अध्यक्षता में जैन संस्कार विधि द्वारा उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जैन संस्कारक विक्रम दुगड़ ने नमस्कार महामंत्र द्वारा समारोह का शुभारंभ किया। अरविंद बैद ने मंगलभावना पत्र की स्थापना कर विधिवत मंत्रों का उच्चारण किया। तेयुप अध्यक्ष विनय बैद ने स्वागत वक्तव्य दिया। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत व प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरना ने एटीडीसी की उपलब्धि हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए अपनी भावना व्यक्त की।
संयोजक रोहित कोठारी ने नई मशीनरी की जानकारी दी। संस्कारक जितेंद्र घोषल ने सभी दानदाताओं द्वारा नई मशीनरी का फीता काटकर उद्घाटन समारोह संपन्न किया। प्रभारी रजत बैद ने सभी दानदाताओं का, एटीडीसी में विशेष रूप से सेवार्थियों का व कर्मचारियों का सम्मान कर औपचारिकता पूरी की। अभातेयुप परिवार से गौतम खाब्या, महावीर टेबा व अमित दक, तेयुप उपाध्यक्ष रणजीत राखेचा, भेरूलाल पोखरना, सहमंत्री विवेक मरोठी, प्रदीप चौपड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश संचेती, परामर्शक दीपक गोठी, अमित सुराणा की विशेष उपस्थिति रही। सह-संयोजक प्रसन्न धोका सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। मंत्री प्रवीण बोहरा ने सभी का आभार ज्ञापन किया।