नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

सूरत।
रावलिया कला निवासी, सूरत प्रवासी पुखराज बम्ब के सुपुत्र मुकेश बम्ब के नूतन गृह प्रवेश का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक धर्मचंद सामसुखा, हिम्मत बम्म ने संपूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार से संपन्न करवाया। तेयुप, सूरत की ओर से मंगलभावना पत्रक व मंगलकामना पत्र भेंट किया।