आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्र सहित विभिन्‍न उपक्रमों का शुभारंभ

संस्थाएं

आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्र सहित विभिन्‍न उपक्रमों का शुभारंभ

राजाराजेश्‍वरी नगर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा विविध उपक्रमों के उद्घाटन समारोह क्रमश: एवरेज ब्लड शुगर लेवल मशीन, तेयुप कार्यालय, आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्र का आयोजन किया गया। प्रात:कालीन शुभ मंगल बेला में अभातेयुप के सेवा, संस्कार, संगठन के त्रिआयामों के अंतर्गत आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में एवरेज ब्लड शुगर लेवल मशीन, तेरापंथ सभा भवन में तेयुप के स्थायी कार्यालय तथा चन्‍नपटना में आचार्य महाप्रज्ञ जी के अवदानों से मानवता को आलोकित करने हेतु आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्र का अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक संस्कारक राकेश दुधोड़िया, दिनेश मरोठी, डॉ0 आलोक छाजेड़ ने विविध मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार करवाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने कहा कि चार साल के अल्प समय में तेयुप राजराजेश्‍वरी नगर इतने स्थायी उपक्रमों का संयोजन कर रही है यह विशेष बात है। राष्ट्रीय महामंत्री मनीष दफ्तरी ने भी तेयुप राजराजेश्‍वरी नगर के कार्यों की मुक्‍त कंठ से प्रशंसा की। निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने वक्‍तव्य में तेयुप राजराजेश्‍वरी नगर को बधाई देते हुए हॉस्पिटल खोलने का आह्वान किया।
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने एवरेज ब्लड शुगर लेवल मशीन का एवं तेयुप कार्यालय का फीता खोलकर उद्घाटन किया तो वहीं निवर्तमान अध्यक्ष एवं भामाशाह विमल कटारिया एवं मधु कटारिया परिवार ने आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन फीता खोलकर किया। ज्ञात रहे एवरेज ब्लड शुगर लेवल मशीन के प्रायोजक विजयलक्ष्मी इंदरचंद चौपड़ा परिवार था और तेयुप कार्यालय के लिए तेरापंथ सभा/ट्रस्ट ने स्थान उपलब्ध करवाया तो वहीं मारुति मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्र के लिए स्थान उपलब्ध करवाया।

उपरोक्‍त तीनों कार्यक्रमों में अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी, महामंत्री मनीष दफ्तरी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोकरणा, निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया, प्रज्ञा केंद्र के राष्ट्रीय संयोजक अनिल नाहर, सह-संयोजक तेजराज चोपड़ा, अभातेयुप सदस्यगण, तेयुप राजराजेश्‍वरी नगर के अध्यक्ष नरेश बांठिया, मंत्री धर्मेश नाहर, जैन संस्कार प्रभारी कौशल लोढ़ा, तेयुप पदाधिकारीगण, परामर्शक मंडल के सदस्य, प्रबुद्ध मंडल के सदस्य, कार्यसमिति सदस्यगण एवं अनेकों सदस्यों के साथ-साथ सभा/ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज डागा, पूर्व अध्यक्ष कमल दुगड़, महिला मंडल की अध्यक्षा सरोज बैद एवं अनेकों दानदाताओं के परिवारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इन तीनों कार्यक्रम के अलावा सम्मान समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया, जिसमें इन तीनों उपक्रमों से जुड़े सभी भामाशाह परिवारों का जैन पट्ट, एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री धर्मेश नाहर ने किया एवं आभार ज्ञापन परिषद के उपाध्यक्ष रणजीत चौपड़ा ने किया।