आचार्यश्री तुलसी का महाप्रयाण दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम

संस्थाएं

आचार्यश्री तुलसी का महाप्रयाण दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम

पूर्वांचल-कोलकाता।
तुलसी वाटिका के प्रांगण में ज्ञानशाला का अनूठा कार्यक्रम गुरुदेवश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस एवं अंतर्राट्रीय योग दिवस पर रखा गया। जिसमें वृहद कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल की आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया, सह-संयोजक संजय पारख कार्यसमिति सदस्य मालचंद भंसाली, क्षेत्रीय संयोजक पूर्वांचल की बबीता तातेड़ एवं उपनगर के क्षेत्रीय संयोजक मंजु घोड़ावत स्थानीय अध्यक्ष संजय सिंघी, मंत्री प्रवीण पगारिया, स्थानीय ज्ञानशाला सभा के संयोजक गौरव डागा लगभग 22 प्रशिक्षिकाएँ तथा 80 से अधिक ज्ञानार्थी बच्चों, अभिभावक सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। प्रेक्षाध्यान ट्रेनर सुधा ने योग उपकारिता बताते हुए आसन के प्रयोग करवाए। सभी ने अपने-अपने वक्तव्य रखे और दूसरे चरण में शिशु संस्कार परीक्षा के उत्तीर्ण बच्चों को पदक के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी प्रशिक्षिकाओं को उपहार से सम्मानित किया गया। नवकार मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संयोजक गौरव डागा द्वारा बच्चों को नशामुक्त रहने की प्रेरणा दी एवं त्याग करवाया।