महिला मंडल के विविध आयोजन

संस्थाएं

महिला मंडल के विविध आयोजन

सेलम
अभातेममं के तत्त्वावधान में साध्वी लावण्यश्री जी के सान्निध्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया, रा0का0का0 सदस्य मंजु डूंगरवाल की उपस्थिति में सेलम तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आचार्यश्री तुलसी के 26वें महाप्रयाण दिवस-विसर्जन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी लावण्यश्री जी द्वारा नवकार मंत्र के उच्चारण से हुई। तेममं द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। आचार्यश्री तुलसी का 26वाँ महाप्रयाण दिवस अजीत बैद के निवास स्थान पर मनाया गया।
साध्वी सिद्धांतश्री जी, साध्वी दर्शितप्रभा जी ने तुलसी सद्गुण अक्षरमाला का एक अक्षर ‘प’ के बारे में रोचक एवं शानदान प्रस्तुति दी। अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया ने विसर्जन दिवस का आगाज किया। महिला मंडल, सेलम द्वारा श्रद्धांजलि गीत की प्रस्तुति दी। केवलचंद बोहरा, शर्मिला सिंघवी, कंचन सेठिया, महावीर डूंगरवाल ने आचार्यश्री तुलसी के प्रति अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। तेयुप, सेलम द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई।
महिला मंडल अध्यक्षा सुनीता बोहरा, सभा मंत्री प्रवीण बोहरा, तेरापंथी ट्रस्ट अध्यक्ष वीरेंद्र सेठिया ने आचार्यश्री तुलसी को श्रद्धांजलि दी। सौरव बैद ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावांजलि अर्पित की। रात्रिकालीन कार्यक्रम ‘आओ जाने तुलसी’ प्रतियोगिता का रोचक आयोजन हुआ। गुरुदेव तुलसी द्वारा निर्मित पाँच परिषद ‘विकास, कल्याण, बहुश्रुत, युवक, मित्र-इन नामों से प्रतियोगिता के ग्रुप्स बने, उसमें युवक, मित्र, कल्याण ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन समता डूंगरवाल के द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन मीनू सुराना के द्वारा किया गया।