‘आप बनाम आप’ व्यक्तित्व विकास कार्यशाला

संस्थाएं

‘आप बनाम आप’ व्यक्तित्व विकास कार्यशाला

गंगाशहर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, गंगाशहर द्वारा बीकानेर स्तरीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन आशीर्वाद भवन में किया गया। साध्वी कीर्तिलता जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने कार्यशाला की घोषणा की। विजय गीत का संगान पवन छाजेड़, विनीत बोथरा और भव्य संचेती द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन पंकज डागा द्वारा किया गया। तेयुप, गंगाशहर अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने स्वागत वक्तव्य देते हुए पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। तेयुप के सदस्यों द्वारा साध्वीश्री जी और अभातेयुप सदस्यों को किट भेंट की। शाखा प्रभारी चमन दुधोड़िया, व्यक्तित्व विकास कार्यशाला राष्ट्रीय सहप्रभारी अमित गन्ना और अभातेयुप संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी ने अपना वक्तव्य रखा।
साध्वी कीर्तिलता जी ने कहा कि कोई भी कार्य किसी न किसी महत्त्वपूर्ण कारण से संपादित होता है। आवश्यक है लगातार मेहनत करने की। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने कहा कि हम सभी को अपने संकल्पों के द्वारा लक्षित मंजिल को प्राप्त करना है। अभातेममं अध्यक्षा नीलम सेठिया ने कहा कि आज की कार्यशाला नकारात्मकता को त्यागने की प्रथम सीढ़ी है।
अभातेयुप सदस्य मनीष बाफना ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर साजन शाह ने उपस्थिति लोगों को छोटी-छोटी बातों से मेमोरी को तेज करने के गुर सिखाए। कार्यशाला संयोजक भरत गोलछा ने बताया कि कार्यशाला में भाग ले रही सभी स्कूलों, संस्थाओं व इंस्टिट्यूट को तेयुप, गंगाशहर द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता साजन शाह को तेरापंथी सभा मंत्री रतन छलाणी, जतन संचेती, पीयूष लुणिया, पवन छाजेड़, विजेंद्र छाजेड़, नवरतन बोथरा, मनोज सेठिया, मिलाप चोपड़ा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यशाला में अभातेयुप सदस्यों, तेरापंथी महासभा के संरक्षक जैन लुणकरण छाजेड़, अभातेममं की बहनों, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका व महामंत्री हंसराज डागा सहित अनेक ट्रस्टियों की उपस्थिति रही। कार्यशाला संयोजक भरत गोलछा ने आभार ज्ञापन किया। तेयुप मंत्री देवेंद्र डागा ने कार्यक्रम का संचालन किया।