दिव्य बोध युवा संस्कार कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

दिव्य बोध युवा संस्कार कार्यशाला का आयोजन

भुज।
डॉ0 मुनि पुलकित कुमार जी के पावन सान्निध्य में सकल जैन समाज के युवाओं को आह्वान करते हुए ‘दिव्य बोध युवा संस्कार कार्यशाला’ तेयुप एवं महिला मंडल, भुज के तत्त्वावधान में आयोजित हुई। मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा कि युवाशक्ति किसी भी देश, समाज एवं परिवार का आधार स्तंभ होती है। युवाओं में जोश के साथ होश भी बढ़े इसलिए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन महत्त्वपूर्ण बन जाता है।
मुनिश्री ने ‘लाईफ मैनेजमेंट के आध्यात्मिक सूत्र’ विषय पर कहा कि जीवन में आध्यात्मिक सूत्रों का विशेष महत्त्व होता है। अहिंसा, अनेकांत और अपरिग्रह सिद्धांतों को अपनाकर दैनिक जीवन की अनेक समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर मुनि आदित्य कुमार जी ने परिवार में बच्चों के भीतर छिपे टैलेंट को कैसे खोजा जाए तथा संतों की आध्यात्मिक शक्ति से कैसे कनेक्ट बनें रहा जा सकता है इस पर वक्तव्य दिया। मुनिश्री द्वारा महामंत्रोच्चार से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। तेयुप सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया। महिला मंडल की तरफ से भारतीबेन शाह तथा युवक परिषद की तरफ से अध्यक्ष आशीष बाबरिया ने वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप संगठन मंत्री आदर्श संघवी ने किया। कार्यशाला में भुज के समस्त जैन समाज के युवाओं ने अच्छी संख्या में भाग लिया।