संयम-एक युद्ध स्वयं के विरुद्ध

संस्थाएं

संयम-एक युद्ध स्वयं के विरुद्ध

बांद्रा।
साध्वी राकेश कुमारी जी के सान्निध्य में एवं तेममं, मुंबई की अध्यक्षा रचना हिरण, पदाधिकारी व गणमान्य श्रावक समाज की उपस्थिति में अभातेममं के निर्देशन में तेममं के तत्त्वावधान में तेममं, बांद्रा द्वारा आयोजित ‘संयम - एक युद्ध स्वयं के विरुद्ध’ तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। स्वागत तेममं की संयोजिका भारती धाकड़ द्वारा किया गया। साध्वी मलयविभाजी ने प्रेक्षाध्यान द्वारा किस तरह स्वयं के इंद्रियों को कंट्रोल करें। साध्वी राकेश कुमारी जी ने कहा कि हमें हमारी पाँच इंद्रियों पर कंट्रोल रखना चाहिए।
तेममं, मंुबई की अध्यक्षा रचना हिरण ने कहा कि संयम हमारे जीवन में बहुत ही जरूरी है, अगर हमने जीवन में संयम को उतार लिया तो जीवन सुखद और आनंदमय बन जाएगा। कार्यक्रम में जैन भिक्षु फाउंडेशन के महामंत्री मुकेश नौलखा, तेयुप अध्यक्ष प्रशांत परमार, अभातेयुप, किशोर मंडल राष्ट्रीय सह-प्रभारी मयंक धाकड़, बाबूलाल बोहरा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन साध्वी विपुलयशाजी द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन तेममं, बांद्रा की सह-संयोजिका कविता चपलोत द्वारा किया गया।