युवा दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

युवा दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

गांधीधाम-भुज
गांधीधाम एवं भुज तेयुप के संयुक्त तत्त्वावधान में आचार्यश्री महाश्रमण जी के 49वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में ‘कच्छ युथ कनेक्ट’ कार्यशाला का आयोजन डॉ0 मुनि पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में भद्रेश्वर जैन मंदिर तीर्थ परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी को संसार समुद्र से पार करवाने हेतु गुरुआज्ञा से शासन स्तंभ श्रद्धेय मंत्रीमुनिश्री सुमेरमल जी स्वामी ने आज के ही दिन संयम रूपी नौका प्रदान की थी। मुनि आदित्य कुमार जी ने युवाओं को संतों के साथ कनेक्ट रहते हुए जीवन में निखार लाने की प्रेरणा दी।
कार्यशाला का शुभारंभ मुनिश्री के द्वारा महामंत्रोच्चार से हुआ। कार्यशाला के प्रथम चरण में ‘महाश्रमणोस्तु मंगलम्’ भजन कार्यक्रम के अंतर्गत आचार्यश्री महाश्रमण जी की अभ्यर्थना में भुज से दृष्टि संघवी ने महाश्रमण अष्टकम् तथा उपासक पारस बाफना, गांधीधाम तेयुप उपाध्यक्ष रोहित ढेलड़िया, संगठन मंत्री हर्षित दोशी एवं मुनि पुलकित कुमार जी, मुनि आदित्य कुमार जी ने गीत की प्रस्तुतियाँ दी। कार्यशाला के द्वितीय चरण में तेरापंथी महासभा के कच्छ प्रभारी शांतिलाल जैन, गांधीधाम तेरापंथी सभा अध्यक्ष त्रिभुवन संघवी, भुज सभा अध्यक्ष वाडीलाल मेहता, भुज तेयुप अध्यक्ष आशीष बाबरिया, संगठन मंत्री आदर्श संघवी तथा सहमंत्री श्रेयांस बोथरा ने वक्तव्य दिया। मुनि पुलकित कुमार जी एवं मुनि आदित्य कुमार जी ने प्रशिक्षण सत्र में युवाओं को विशेष संबोधन दिया। कार्यशाला के अंतर्गत आचार्य महाश्रमण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर मुंद्रा से सरोज देवी बरमेचा, द्वितीय हंसमुखभाई मेहता एवं तृतीय महेंद्र संघवी, रोहित ढेलड़िया रहे, जिन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। गांधीधाम तेयुप मंत्री संदीप संघवी ने आभार ज्ञापन तथा कार्यक्रम का संचालन गांधीधाम तेयुप उपाध्यक्ष रोहित ढेलड़िया ने किया।