वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

बैंगलुरु
तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में ज्ञानशाला द्वारा आयोजित शिविर के लाभार्थी बालक-बालिकाओं को प्रेरणा देते हुए शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी के सान्निध्य में अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रज्ञा संगीत सुधा टीम द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। ज्ञानशाला बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण गीतिका की प्रस्तुति दी गई। ज्ञानशाला संयोजक जुगराज श्रीश्रीमाल ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तेयुप अध्यक्ष विनय बैद ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया। शासनश्री साध्वी मंजुरेखाजी ने वीतराग का विज्ञान विषय पर प्रेरणा दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जुगराज श्रीश्रीमाल ने अपनी भावनाएँ प्रेषित की। किशोर मंडल से चिरायु मूथा व हर्षित गुगलिया ने मंत्री मुनि एवं बालक मोहन के संवाद की अभिनय प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि तेरापंथ टाइम्स के संपादक दिनेश मरोठी ने अनुमोदना की विशिष्टता, उपयोगिता एवं प्राथमिकता पर उपस्थित सहभागियों को अवगत करवाया। शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी ने वीतराग पथ अनुप्रेक्षा पर प्रकाश डाला। शासनश्री साध्वी मंजुरेखाजी, साध्वी उदित प्रभाजी, साध्वी निर्भयप्रभाजी व साध्वी चेतनाश्री जी ने सुमधुर गीतिका की प्रस्तुति दी। तेरापंथ सभा, गांधीनगर अध्यक्ष सुरेश दक, राजराजेश्वरी नगर सभा अध्यक्ष मनोज डागा, तेयुप उपाध्यक्ष रणजीत राखेचा, सहमंत्री विवेक मरोठी, ज्ञानशाला सह-संयोजक गौतम डोसी व ज्ञानशाला अध्यापिकाओं की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन परिषद सहमंत्री प्रदीप चोपड़ा ने किया व सभी के प्रति आभार मंत्री प्रवीण बोहरा ने किया