संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

संस्थाएं

संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

शिरपुर
संस्था शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में खानदेश जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा खानदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ स्तरीय बालकों का ग्रीष्मकालीन पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर मुनि आलोक कुमार जी सहवर्ती मुनि हिमकुमार जी, मुनि लक्षकुमार जी के सान्निध्य में मुकेश भाई पटेल आवासी मिलिट्री स्कूल में आयोजित हुआ।
शिविर में खानदेश मराठवाड़ा के 24 क्षेत्रों से 72 बालकों ने सहभागिता दर्ज की। उद्घाटन सत्र में खानदेश सभा अध्यक्ष इंदरचंद कांकरिया, मंत्री स्वरूपचंद गोगड़ सहित पदाधिकारीगण, महासभा के आंचलिक प्रभारी सूरजमल सूर्या, अनिल सांखला, कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ गेलड़ा, प्रवक्ता उपासक सुधांशु चंडालिया, शिरपुर सभा के अध्यक्ष सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
मुनि आलोक कुमार जी, सहवर्ती मुनि हिमकुमार जी, मुनि लक्षकुमार जी के साथ-साथ मुख्य प्रशिक्षक के रूप में वाशी से समागत प्रवक्ता उपासक सुधांशु चंडालिया ने प्रशिक्षण दिया।
महासभा के तत्त्वावधान में खानदेश सभा द्वारा आयोजित इस शिविर में शिरपुर नगरी के विधायक अमरीश भाई पटेल ने मिलिट्री स्कूल की आवास व्यवस्था एवं शिविरार्थियों के भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाकर शिविर को रोमांचक व यादगार बनाने में सहयोग प्रदान किया। इसमें मुख्य भूमिका राजेश मुणोत ने निभाई। खानदेश सभा द्वारा नियुक्त शिरपुर के कल्पेश गेलड़ा व संदीप पगारिया ने स्थानीय संयोजक तथा पंकज छाजेड़, भुसावल, देवेंद्र निमानी भुसावल, उमा सांखला जलगाँव ने सह-संयोजकीय दायित्व निभाया। शिरपुर तेयुप अध्यक्ष महेंद्र भंडारी व दिनेश गेलड़ा चंद्रशेखर गेलड़ा, हेमंत गेलड़ा, गणेश गेलड़ा, तेजस गेलड़ा, रोशन गेलड़ा, उमेश सुराना, मयूर बाफना, पलाश भंडारी तथा शाहदा से सभा अध्यक्ष कैलाश संचेती, कल्पेश गेलड़ा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। श्रेष्ठ शिविरार्थी के रूप में नमन दिनेश गेलड़ा, शिरपुर एवं अक्षद सचिन छाजेड़, मुक्ताईनगर, विशिष्ट शिविरार्थी के रूप में अर्हम् पंकज छाजेड़ भुसावल एवं वेदांत चेतन सेठिया जालना तथा संस्कारी बालक के रूप में देव उत्सव कुमार कोटेचा, औरंगाबाद को सम्मानित किया गया। शिविरकाल में आयोजित प्रतियोगिताओं में युग सुराना, समकित चोरड़िया, लवेश कांकरिया, जैनम पगारिया, वीरम संचेती, नीरज सुराणा, मित् चोरड़िया, दर्शन चोरड़िया, मनन सुराणा, आयुष गेलड़ा, देव कोटेचा विजता रहे। उन्हें खानदेश सभा द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
महासभा द्वारा केंद्रीय संयोजकीय दायित्व मराठवाड़ा विदर्भ आंचलिक प्रभारी अनिल सांखला ने किया।