सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला

संस्थाएं

सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला

राजाजीनगर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की सप्त दिवसीय कार्यशाला का तेरापंथ भवन, राजाजीनगर में सामुहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से आगाह हुआ। तेयुप अध्यक्ष मनोज मेहता ने सभी 33 प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएँ संप्रेषित की। अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने अपने वक्तव्य में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए परिषद परिवार के प्रति मंगलकामना व्यक्त की।
जोनल प्रशिक्षक भव्य बोथरा ने कार्यशाला के प्रथम दिन सभी प्रतिभागियों का एक-दूसरे का परिचय सत्र के माध्यम से कार्यशाला प्रारंभ की। वक्तृत्व कला की आवश्यकता बताते हुए, एक अच्छे वक्ता के लिए उसके परिधान का महत्त्व, खड़े रहने का तरीका, बात करने की कला, कैसे अभिवादन करें और लोगों को अपने वक्तव्य के प्रति आकर्षित करने के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर सीपीएस के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, राष्ट्रीय सीपीएस प्रभारी सतीश पोरवाड़, राष्ट्रीय प्रशिक्षक बबीता रायसोनी, जोनल प्रशिक्षक संगीता गन्ना, खुशी चावत एवं परिषद परिवार से कार्यशाला प्रभारी कमलेश चोरड़िया, संयोजक सचिन हिंगड़, सह-संयोजक मिनल गांधी, कमलेश गन्ना, ललित मुणोत की उपस्थिति रही। संचालन तेुयप मंत्री राजेश देरासरिया ने किया।