युवा शक्‍ति के आदर्श हैं आचार्यश्री महाश्रमण जी

संस्थाएं

युवा शक्‍ति के आदर्श हैं आचार्यश्री महाश्रमण जी

साउथ हावड़ा

आचार्यश्री महाश्रमण जी का दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया गया। अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा समग्र समाज के माध्यम से पूज्यप्रवर के 48वें दीक्षा दिवस पर सभी 48 संकल्पों को परिपूर्ण करते हुए कम-से-कम एक संकल्प स्वीकार कर पूज्यप्रवर के श्रीचरणों में समता रस वर्षा द्वारा श्रद्धा भक्‍ति समर्पित की।
साउथ हावड़ा से कुल 75 श्रावक-श्राविकाओं ने 1501 संकल्प लिए। इस क्रम में जुड़ने हेतु परिषद परिवार सभी श्रावक-श्राविकाओं एवं साउथ हावड़ा तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेयुप एवं तेकिमं सदस्यों, टीपीएफ का आभार प्रकट करती हैं। परिषद के सहमंत्री भानुप्रताप चोरड़िया, संगठन मंत्री अमित बेगवानी, संयोजक हितेंद्र बैद ने अथक प्रयास कर संकल्पों के कल्पवृक्ष को संकल्प रूपी फलों से लबालब कर दिया। परिषद उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए साधुवाद देती है।