युवा शक्‍ति के आदर्श हैं आचार्यश्री महाश्रमण जी

संस्थाएं

युवा शक्‍ति के आदर्श हैं आचार्यश्री महाश्रमण जी

इचलकरंजी

आचार्यश्री महाश्रमण जी का 48वाँ दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अभातेयुप द्वारा आचार्यश्री महाश्रमण जी को आध्यात्मिक संकल्पों की भेंट अर्पित करने की सुंदर कल्पना ‘संकल्पों का कल्पवृक्ष’ नाम से समग्र परिषदों के समक्ष रखी गई।
इसी कड़ी में तेयुप, इचलकरंजी के आह्वान पर स्थानीय श्रावक समाज ने अपने आराध्य के श्रीचरणों में हजारों आध्यात्मिक संकल्प उपहृत किए। अपने गुरु के प्रति सर्वात्मना समर्पित श्रावक समाज से कुल 106 लोगों ने कुल 521 एक दिवसीय संकल्प एवं 28 लोगों ने एक वर्ष के लिए कुल 58 संकल्प ग्रहण कर अपनी श्रद्धा भावना अभिव्यक्‍त की। 3 साल के बालक से लेकर 90 वर्ष के बुजुर्गों तक सभी ने आध्यात्मिक संकल्पों को ग्रहण किया।
अभातेयुप अध्यक्ष संदीप कोठारी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति इस सुंदर ‘संकल्पों का कल्पवृक्ष’ अभियान प्रस्तुत करने के लिए तेयुप इचलकरंजी अध्यक्ष मुकेश भंसाली ने हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने इचलकरंजी के संपूर्ण श्रावक-श्राविका समाज के प्रति आभार व्यक्‍त करते हुए सभी संकल्पकर्ताओं के प्रति साधुवाद दिया। निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण भंसाली और टीम ने जिस तरह इस अभियान के प्रचार एवं प्रस्तुतिकरण का कार्य संपादित किया उसके लिए उनके प्रति साधुवाद किया।