श्रीउत्सव मेले का आयोजन

संस्थाएं

श्रीउत्सव मेले का आयोजन

चेन्नई।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, चेन्नई के तत्त्वावधान में अग्रवाल विद्यालय वेपेरी में दो दिवसीय श्रीउत्सव मेले का आयोजन हुआ। श्रीउत्सव मेले में लगभग 60 बहनों ने स्टॉल लगाए। मुख्य अतिथि अधिवक्ता मद्रास हाईकोर्ट शीला भंडारी, अभातेममं कार्यसमिति सदस्या माला कातरेला, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड़, अनुदानदाता उगमराज सांड ने श्रीउत्सव मेले के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। मंचीय कार्यक्रम का संचालन मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। आगंतुकों का स्वागत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या माला कातरेला ने किया। मुख्य अतिथि का परिचय कोषाध्यक्ष हेमलता नाहर ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष गुणवंती खांटेड ने किया।
आगंतुक महानुभावों ने चेन्नई महिला मंडल के इस आयोजन की सराहना की। महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा हिरण, परामर्शकगण उषा बोहरा, महिला मंडल पदाधिकारी गण एवं कार्यसमिति सदस्य, कन्या मंडल संयोजिका भवि बाफना, तेरापंथ सभा मंत्री गजेंद्र खांटेड आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्रीउत्सव मेले की संयोजिका गुणवंती खांटेड, अलका खटेड, हेमलता नाहर के श्रम से आयोजन सफल हुआ। इस आयोजन में कन्या मंडल ने गेम्स, लकी ड्रा आदि के माध्यम से आयोजन को आकर्षित एवं रोचक बनाया।