ध्यान की कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

ध्यान की कार्यशाला का आयोजन

हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में प्रेक्षावाहिनी और अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल के तत्त्वावधान में ध्यान कार्यशाला का संयुक्त आयोजन किया गया। आचार्यश्री महाप्रज्ञजी का अवदान करें प्रेक्षाध्यान एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार मासिक प्रेक्षावाहिनी कक्षा और रूपांतरण शिल्पशाला-ध्यान का सिंगिंग बाल प्ले स्कूल में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र और मंगलभावना से हुई। मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षाध्यान गीतिका का संगान किया गया।
इस अवसर पर साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि हम विश्व के कोने-कोने की खबर रखते हैं, किंतु अपने स्वयं के भीतर हम नहीं देखते हैं। अपने आपको जानने के लिए ध्यान का प्रयोग आवश्यक है। साध्वी कल्पयशाजी ने कहा कि योग 365 दिन ही करना चाहिए। यह तीन प्रकार के होते हैं-शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक। साध्वीश्री जी ने महाप्रयाण ध्वनि, कायोत्सर्ग, दीर्घ श्वासप्रेक्षा, ¬ की ध्वनि, आनंद केंद्र पर ध्यान के प्रयोग अंत में शरण सूत्र व तीन बार महाप्राण ध्वनि के साथ प्रयोग संपन्न करवाया।
महिला मंडल की अध्यक्ष अनिता गीड़िया ने सभी का स्वागत किया। प्रेक्षावाहिनी की संवाहक रीता सुराणा ने शुभकामनाएँ दी व प्रेक्षावाहिनी से भाई-बहनों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने को कहा। नव घोषित नवम साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभाजी को महिला मंडल की ओर से ढेर सारी बधाईयाँ दी और आध्यात्मिक मंगलकामना की। मंत्री श्वेता सेठिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रवक्ता सरोज सुराणा, चेतना बोथरा, सरोज भंडारी, चंदा जैन, सरिता चिंडालिया, रंजु बैद आदि बहनें उपस्थित थीं।