आचार्यश्री तुलसी को श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रम

संस्थाएं

आचार्यश्री तुलसी को श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रम

हैदराबाद
हैदराबाद त्रयनगर में विराजित शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी, साध्वी निर्वाणश्री जी, साध्वी मधुस्मिता जी, साध्वी काव्यलता जी आदि की प्रेरणा से तेयुप के जन्मदाता आचार्यश्री तुलसी के 25वें महाप्रयाण दिवस पर नौवें आचार्य को 9 कार्यक्रमों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपवास : कार्यक्रम के अंतर्गत युवकों ने उपवास के माध्यम से अपनी भावांजलि अर्पित की। उपवास के इस कार्यक्रम में संयोजक निर्मल दुगड़, अरिहंत दुगड़, सुरेश भंडारी और प्रशांत गांधी का विशेष श्रम रहा।
तुलसी सामायिक महायज्ञ : 25वीं पुण्यतिथि पर तेयुप द्वारा अधिक से अधिक सामायिक कराने का लक्ष्य रखा और हर घर में ज्यादा-से-ज्यादा सामायिक करने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं उपाध्यक्ष प्रकाश बोथरा, सुदीप नौलखा, प्रवीण श्यामसुखा, आलोक नाहटा, सुमित दुगड़ और रवि प्रकाश कोटेचा थे।
अखंड जप अनुष्ठान : आचार्यश्री तुलसी की 25वीं पुण्यतिथि पर 25 घंटे का अखंड जाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रवि प्रकाश कोटेचा, दिलीप बरड़िया, ॠषभ मेहता, विनीत सुराणा और विशाल लुणावत ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में जोड़ने में सफल रहे।
त्यागमय भावांजलि : आचार्यश्री तुलसी की स्मृति में आगामी वर्ष (27-6-21 से 27-6-22) में समाज से लिकं द्वारा स्वेच्छिक 9 संकल्प छोटे-छोटे व्रत लेने की अपील की गई, जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। इस कार्यक्रम के संयोजक आलोक डागा, विनोद दुगड़ और विकास दस्सानी थे।
स्कूल में कम्प्यूटर डोनेशन कार्यक्रम : तेयुप ने गोलीपुरा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में कम्प्यूटर लैब हेतु दो कम्प्यूटर का वितरण किया। तेयुप को इसमें आर्थिक सहयोग कुलदीप भरुट और एक शुभचिंतक द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान तेयुप अध्यक्ष राहुल श्यामसुखा, मंत्री अतुल डूंगरवाल, उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक पीयूष बरड़िया, सहमंत्री धीरज लुणावत, कोषाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक विशाल आंचलिया, विनय नाहटा एवं वंश आंचलिया उपस्थित रहे।
दिव्यांग आश्रम में सामग्री वितरण : सेवा के कार्य के अंतर्गत तेरापंथ किशोर मंडल ने दिव्यांगों के लिए बने हुए आश्रम में जरूरी दवाइयाँ, राशन सामग्री एवं दैनिक जरूरत की सामग्री का वितरण किया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ किशोर मंडल के संयोजक अंकित लोढ़ा के साथ रजत कठोतिया, सौरभ डूंगरवाल और तेयुप के अन्य साथी भी उपस्थित रहे।
तुलसी चित्रकला प्रतियोगिता : साध्वी मधुस्मिता जी के सान्‍निध्य में तुलसी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजन अंकित लोढ़ा ने किया। इस कार्यक्रम के विजेता रहेसीनियर ग्रुपप्रथम गरिमा नवलखा, द्वितीय लक्ष्मीपत बैद, जूनियर ग्रुपप्रथम उपासना लुणावत, द्वितीय मीत मणोत।
भजनों भरी श्याम गुरुदेव तुलसी के नाम : इस कार्यक्रम को तीन चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण के अंतर्गत साध्वी मधुस्मिता जी के सान्‍निध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें तेयुप की भिक्षु प्रज्ञा मंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के द्वितीय चरण का आयोजन शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी एवं साध्वी निर्वाणश्री जी आदि के सान्‍निध्य में किया गया, जिसमें भिक्षु प्रज्ञा मंडली के साथ-साथ त्रयनगर के अनेक गायक, कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम चरण में आयोजित साध्वी काव्यलता जी के सान्‍निध्य में मनाया गया। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम को तेयुप संगठन मंत्री नवीन लुणिया तथा भिक्षु प्रज्ञा मंडली के संयोजक अभिषेक नाहटा ने संपादित करवाया।