आचार्य तुलसी का 25वें महाप्रयाण दिवस के आयोजन - युगद्रष्टा के नेतृत्व से युग को मिला नया मोड़

संस्थाएं

आचार्य तुलसी का 25वें महाप्रयाण दिवस के आयोजन - युगद्रष्टा के नेतृत्व से युग को मिला नया मोड़

चेन्‍नई

अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं के तत्त्वावधान में अन्‍नपूर्णा Project, A clean plate campaign आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत (आचार्य तुलसी के 25वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में) राशन वितरण का कार्यक्रम तेरापंथ स्कूल साहुकारपेट में रखा गया। तमिलनाडु में बहुत सारे परिवारों को राशन की आवश्यकता है, चेन्‍नई तेरापंथ महिला मंडल सेवा के क्षेत्र
में हमेशा अग्रणी रहा है। कार्यक्रम से पहले महिला मंडल की बहनों ने माधावरम में विराजमान साध्वी अणिमाश्री जी
ने मंगलपाठ एवं मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
चेन्‍नई, तेममं की अध्यक्षा शांति दुधोड़िया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि तमिलनाडू सरकार में मंत्री पी0के0 शेखर बाबू ने महिला मंडल के कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
चेन्‍नई तेममं ने 2200 किलो चावल, 10 सिलाई मशीनें एवं 10 सेनेटरी पेड मशीनें जरूरतमंदों को दी गई। सेनेटरी मशीने गवर्नमेंट हॉस्पिटलों में लगाई जाएँगी एवं सिलाई मशीनें जो महिलाएँ खुद स्वावलंबी बनकर और को स्वावलंबी बना सकें उनको दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी0के0 शेखर बाबू थे। साथ में डीएमके के सदस्य भी उपस्थित थे। उन्होंने तेममं के कार्यों की सराहना करते हुए कोविड-19 जैसी महामारी में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारेलाल पितलिया ने की। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विमल चिपड़, मंत्री प्रवीण बाबेल, तनसुख नाहर, अनिल सेठिया एवं अनेक गणमान्य व्यक्‍ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभातेममं के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माला कात्रेला का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की संयोजिका कंचन भंडारी, रीमा सिंघवी-लता पारख थे एवं हेमलता नाहर-उषा धोका, एस मुरली एवं प्रवीण जैन का कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री गुणवंती खाटेड ने दिया।