कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का उद्घाटन सत्र

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का उद्घाटन सत्र

अहमदाबाद।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा लोकप्रिय प्रकल्प कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की दो कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसकी प्रथम बेच का वृहद उद्घाटन सत्र शासनश्री साध्वी सरस्वतीजी एवं साध्वी सोमयशाजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, शाहीबाग में आयोजित किया गया। शासनश्री साध्वी सरस्वतीजी के मुखारिंवद से नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ममता संकलेचा एवं टीम द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तेयुप अध्यक्ष ललित बेंगवानी ने अध्यक्षीय वक्तव्य के साथ सभी संभागियों एवं प्रशिक्षक अभिनंदन गादिया का स्वागत एवं अभिवादन किया।
संयोजक वैभव कोठारी ने प्रशिक्षक अभिनंदन गादिया का संक्षिप्त परिचय दिया। प्रशिक्षक अभिनंदन गादिया ने संभागियों को कुशल वक्ता बनने के लिए कई गुर सिखाए। कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के प्रभारी दिनेश बुरड़, सीपीएस जोनल ट्रेनर अनिला सेठिया, विवेक संकलेचा के साथ-साथ सीपीएस जोनल प्रोविजनल ट्रेनर डॉ0 रमेश भंसाली, तेयुप मंत्री कपिल पोखरना, कोषाध्यक्ष दिलीप भंसाली, सहमंत्री अतुल सिंघवी, संगठन मंत्री विशाल भरसारिया सहित 30 से अधिक संभागियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विनोद वडेरा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक वैभव कोठारी, कुलदीप नवलखा, रमेश चोपड़ा एवं रोनक टोडरवाल के साथ-साथ प्रदीप बागरेचा, कांति दुगड़ एवं अर्पित मेहता का विशेष श्रम रहा। तेरापंथ सेवा समाज एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा अहमदाबाद का सहयोग रहा। द्वितीय कार्यशाला का आयोजन शासनश्री साध्वी रामकुमारी जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, कांकरिया में आयोजित किया गया। शासनश्री साध्वी रामकुमारी जी के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।