कानूनी अधिकार और उपाय विषय पर कार्यशाला

संस्थाएं

कानूनी अधिकार और उपाय विषय पर कार्यशाला

हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में टीपीएफ द्वारा जैन सेवा संघ रामकोट में ‘जानें अपने कानूनी अधिकार और उपाय’ सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि टीपीएफ ने अच्छा कार्यक्रम रखा है, जो समाज के लिए उपयोगी होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नवकार मंत्र के सामुहिक संगान से हुआ। तत्पश्चात मंगलाचरण टीपीएफ, हैदराबाद उपाध्यक्ष धीरज लालवानी, सहमंत्री अणुव्रत सुराणा, राकेश कठोतिया एवं समस्त सदस्यों द्वारा किया गया।
टीपीएफ, हैदराबाद के अध्यक्ष मोहित बैद ने सभी का स्वागत किया। आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम में टीपीएफ राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन सुराणा, टीपीएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कंदर्प दुधोड़िया, तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुरेश सुराणा, महिला मंडल अध्यक्षा अनीता गीड़िया, तेयुप अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा एवं अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता टीपीएफ राष्ट्रीय नॉलेज बैंक चेयरमैन दीपक संचेती ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन साध्वी कल्पयशाजी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक टीपीएफ, हैदराबाद सदस्य सुमित बैद एवं अनुष बम्बोली रहे। धन्यवाद ज्ञापन टीपीएफ मंत्री सुनील पगारिया ने किया।