आचार्यश्री महाश्रमण जी का दीक्षा दिवस समारोह

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण जी का दीक्षा दिवस समारोह

ऐरोली।
शासनश्री साध्वी जिनरेखाजी के सान्निध्य में तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी का 49वाँ दीक्षा दिवस तेरापंथ सभा भवन में मनाया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शासनश्री साध्वी जिनरेखाजी ने कहा कि महान पुरुष की उत्तम कसौटियाँ होती हैं। आचार्यश्री महाश्रमण जी एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी एवं अनेक गुणों के संपदा के सागर हैं। विनम्रता, समर्पण, आगम निष्ठा, आचार निष्ठा, संयम निष्ठा उनके जीवंत प्रेरणा है। साध्वी श्वेतप्रभाजी ने अपने वक्तव्य एवं कविता के माध्यम से भावों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी मधुरयशाजी एवं साध्वी धवलप्रभाजी ने गुरुदेव के कुशल कर्तृत्व और व्यक्तित्व की अभिवंदना की। ऐरोली सभा के अध्यक्ष छोगालाल सोनी ने अपने विचार व्यक्त किए एवं साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। धीरज बोहरा ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन साध्वी मादर्वयशाजी ने किया।