सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप

संस्थाएं

सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप

भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं के तत्त्वावधान में तेरापंथ कन्या मंडल, भीलवाड़ा द्वारा सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का दूसरा सत्र संपन्न हुआ। कार्यशाला की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। इस सत्र में नेशनल पेनसेक सिलेट मार्शल आर्ट कोच प्रीति लाठी द्वारा बताया गया। कन्याओं को समझाया गया कि सेल्फ डिफेंस की आवश्यकता क्यों है? किस तरह आप अपने आपको प्राटेक्टिव रख सकती हैं। प्रीति ने कहा कि डिफेंस के साथ-साथ स्मार्टनेस भी बहुत जरूरी है। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि अध्यक्षा मीना बाबेल ने भी कन्याओं के साथ-साथ इन स्टेप्स को सीखा। महिला मंडल मंत्री रेणू चोरड़िया द्वारा स्वागत वक्तव्य एवं आभार कन्या मंडल संयोजिका मनीषा हिरण द्वारा किया गया। कन्या मंडल प्रभारी अंकिता कावड़िया ने आगे के चार सत्र के बारे में बताया।