आचार्यश्री महाप्रज्ञ की पुण्यतिथि

संस्थाएं

आचार्यश्री महाप्रज्ञ की पुण्यतिथि

कोल्हापुर।
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में साध्वी प्रमिलाकुमारी जी के सान्निध्य में तेरापंथ धर्मसंघ के 10वें अधिशास्ता प्रेक्षाप्रणेता आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साध्वीश्री द्वारा मंगल मंत्रोच्चार के पश्चात कार्यक्रम निर्विघ्नता के लिए श्वेता पगारिया ने मंगलाचरण किया, जिसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र के अध्यक्ष व कोल्हापुर सभा अध्यक्ष उत्तम पगारिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के प्रति अपनी विनयांजलि प्रस्तुत की।
इस अवसर पर इचलकरंजी सभा अध्यक्ष महावीर आंचलिया, मंत्री पुष्पराज सकलेचा, महिला मंडल अध्यक्षा जयश्री जोगड़, सविता रुणवाल, ज्योति रुणवाल, रश्मि दुगड़ जयंती सुराणा, विजया डोसी ने भाषा व गीतिका के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी आस्थाश्री जी एवं साध्वी विज्ञप्रभाजी ने भी महाप्रज्ञ से साक्षात्कार लघु संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी आस्थाश्री जी ने स्वरचित कविता से अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा समर्पित की।
साध्वी प्रमिला कुमारी जी ने कहा कि एक छोटे से गाँव में जन्म लेने वाले साधारण बालक नत्थू से नत्थू से महान आचार्य महाप्रज्ञ बनने की कहानी, अखंड समर्पण की कहानी है। आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी का व्यक्तित्व पत्ते, फूल व फल प्रदान करने वाले वृक्ष के समान उत्तम था, जो राहगीर को शीतल छाया के साथ-साथ सुरभित हवा व फल भी देता है। आचार्यप्रवर ने जीवन-विज्ञान, प्रेक्षाध्यान आदि अनेकानेक अवदान दिए। कार्यक्रम के अंत में प्रमोद बुच्चा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी विज्ञप्रभाजी ने किया।