ट्रेनर्स रिफ्रेशर वर्कशॉप का आयोजन

संस्थाएं

ट्रेनर्स रिफ्रेशर वर्कशॉप का आयोजन

पर्वत पाटिया, सूरत।
सूरत में पहली बार टेªनर रिफ्रेशर वर्कशॉप का आयोजन पर्वत पाटिया तेरापंथ भवन में हुआ। इस कार्यशाला में लगभग 22 ट्रेनर्स ने भाग लिया। पहले सत्र में जोनल कोऑर्डिनेटर मनोज सुराणा ने ध्यान तथा रतनलाल आंचलिया ने आसन प्राणायाम करवाए। प्रशिक्षिकाओं द्वारा प्रेक्षा गीत से मंगलाचरण के साथ दूसरा सत्र प्रारंभ हुआ। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष प्रशिक्षक कमल पुगलिया ने स्वागत वक्तव्य दिया।
मनोज सुराणा ने प्रेक्षाध्यान कार्यक्रमों का प्रारंभ एवं समापन की रूपरेखा, अनुशासन आदि की जानकारी तथा सूत्रों के उच्चारण, अर्हत वंदना, त्रिपदी वंदना एवं आसनों के बारे में कॉमन सुधार करवाए। डॉ0 माया ने अचानक चक्कर आने पर मेडिकल सहायता न मिलने पर आपातकालीन उपायों के बारे में प्रशिक्षण दिया। पुष्पा पोखरणा ने संपूर्ण कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया।
तीसने सत्र में सरिका बैद ने वक्तृत्व कला पर पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। जयसुख भाई मेहता ने लेवल 2 साधना शिविर के अनुभव बताए। भ्वू जव ब्वदबमदजतंजमघ् शीर्षक से संध्या रायसोनी ने भाव क्रिया के बारे में जानकारी दी तथा रेणु नाहटा ने प्रतिक्रिया विरति से संबंधित एक उपयोगी एक्टिविटी के बारे में मार्गदर्शन दिया। रंजना भोलावत ने चार प्रकार के ध्यान के बारे में जानकारी दी। श्वेता रामपुरिया ने अच्छी आदतों को जीवन में उतारने के लिए उपयोगी एक्टिविटी के बारे में समझाया। श्वेता रामपुरिया ने तथा नीलम मेहता ने संयोजन किया। तथा प्रवीण ओस्तवाल ने आभार ज्ञापन किया।