आचार्य महाप्रज्ञ का महाप्रयाण दिवस

संस्थाएं

आचार्य महाप्रज्ञ का महाप्रयाण दिवस

साउथ-कोलकाता।
साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में साउथ कोलकाता मंडल की आयोजना में तेरापंथ के दशमाधिशास्ता आचार्यश्री महाप्रज्ञ का 13वाँ महाप्रयाण दिवस तेरापंथ भवन में मनाया गया। साध्वीश्रीजी ने कहा कि परम पवित्र चेतना का नाम है-आचार्य महाप्रज्ञ। आचार्य तुलसी से संबोधन मिला-महाप्रज्ञ, दर्पण की अनुप्रेक्षा ने बनाया-आत्मज्ञ, तुलसी चरण में शुरू हुआ ज्ञान का महाप्रज्ञ, आगम सिंधु में डुबकियाँ लगाकर बन गए-आगमज्ञ।
साध्वीश्री जी ने कोलकाता की संघीय सभाओं के पदाधिकारी तथा महिला मंडल के पदाधिकारियों के साथ गीत का संगान करते हुए श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर विकास परिषद के सदस्य बनेचंद मालू, साउथ सभा के उपाध्यक्ष कमल सेठिया, मंत्री खेमचंद रामपुरिया, साउथ-कोलकाता महिला मंडल की मंत्री बबिता भूतोड़िया ने अपने विचार रखे। साउथ-कोलकाता महिला मंडल की बारह गोष्ठियाँ सदर्न एवेन्यू, हाजरा, भवानीपुर, मौलाली सीआईटी, विवेक विहार, अलीपुर, न्यूअलीपुर, तारातल्ला, शिवतल्ला, पट्टोपुकुर, बालीगंज, गरचा ने भिन्न-भिन्न गीत का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन साउथ-कोलकाता महिला मंडल की सहमंत्री अनुपमा नाहटा ने किया।