वर्षीतप अनुमोदना

संस्थाएं

वर्षीतप अनुमोदना

भीलवाड़ा।
तेरापंथ भवन, नागौरी गार्डन में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा तपस्वियों की अनुमोदना और अभिनंदन कार्यक्रम का नवकार मंत्र उच्चारण से शुभारंभ हुआ। जैन धर्म के आदि प्रवर्तक भगवान ऋषभ की 12महीनों की कठिन साधना के बाद अंतराय कर्म क्षीण होने की राह से वर्षीतप की शुरुआत होती है। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा क्षेत्र से वर्षीतप करके अपनी आत्मा को शुभ भावों से उज्ज्वल बनाने वाली तपस्वी बहनµपुष्पा हिरण, सुशीला नौलखा को आमंत्रित किया गया।अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
तपस्वियों की अनुमोदना में संगीत प्रभारी पुष्पा पामेचा एवं मंडल टीम ने चौबीसी, गीतिका, ढाल, स्तवन आदि के माध्यम से तपस्वियों को मंगल रश्मियाँ प्रदान की। अणुव्रत समिति अध्यक्ष आनंद बाला टोडरवाल, अनिता हिरण ने भावों से तप अभ्यर्थना की।
मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों ने गीतिका के माध्यम से किया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढा ने बताया कि बहनों ने शॉल, माला, उर्पना द्वारा तपस्वियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रेणु चोरड़िया ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मैना कांठेड, सहमंत्री प्रेक्षा मेहता, कोषाध्यक्ष सुमन दुगड़, सह प्रचार-प्रसार मंत्री विनीता सुतरिया सहित कार्यसमिति, संरक्षक, परामर्शक मंडल की सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं।