निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

संस्थाएं

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

जयपुर।
तेयुप एवं मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्त्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर मालवीय नगर स्थित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में आयोजित हुआ।
सेंटर के संयोजक श्रेयांस बैंगाणी ने बताया कि शिविर में न्यास के न्यासी व स्वर्ण पदक विजेता जनरल फिजिशियन डॉ0 सिद्धार्थ जैन एवं डॉ0 गुंजन शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 तरुण गोकलानी, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ (पेट एवं लीवर), डॉ0 अनुभूति भारद्वाज की सेवाएँ आमजन को निःशुल्क प्राप्त हुई।
न्यास के चेयरमैन राजेश छाजेड़ ने बताया कि समाज के हरेक तबके को उच्च क्वालिटी की जाँच Advanced World Class diagnostic equipment के माध्यम से Pathology जाँच व ईसीजी, एक्स-रे, पीएफटी से संबंधित जाँच सुविधा रियायती दर पर प्रदान की जा रही हैं। शिविर में पधारे हुए डॉ0 की टीम ने सेंटर के द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की।
शिविर के शुभारंभ पर न्यास के न्यासी सुबोध पुगलिया, तेयुप जयपुर के मंत्री सुरेंद्र नाहटा, सहमंत्री ललित बैंगानी, कोषाध्यक्ष करण नाहटा, संगठन मंत्री प्रवीण जैन कार्यसमिति सदस्य प्रवीण भूतोड़िया, सौरभ जैन उपस्थित थे।