महावीर जन्मोत्सव

संस्थाएं

महावीर जन्मोत्सव

चलथान
भगवान महावीर का जन्मोत्सव महावीर भवन, चलथान से तेरापंथ भवन तक जैन समाज के सभी सप्रंदाय द्वारा सामुहिक जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस के आयोजन के पश्चात तेरापंथ भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बडोदरा पुलिस विभाग से एस0पी0 विशाखा जैन विशेष अतिथि के रूप में एवं मनीष शाह भारतीय जनता पार्टी, सूरत जिला युवा महामंत्री गरिमामय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नवकार मंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
तेरापंथ सभा वरिष्ठ श्रावक तेजमल नौलखा द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी महावीर भक्तों का स्वागत अभिनंदन किया। महिला मंडल एवं कन्या मंडल द्वारा महावीर अष्टकम् के उच्चारण से मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानशाला बच्चों द्वारा प्रभु महावीर के जन्मोत्सव पर महिला मंडल द्वारा सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया। तेयुप के सभी सदस्यों द्वारा प्रभु महावीर की सामुहिक आरती का संगान किया गया। कार्यक्रम में सुरेश पितलिया, किरण मेहता, निशा नौलखा, वंदन दुगड़, नैतिक बड़ोला द्वारा प्रभु महावीर के जीवन पर अपनी विचारों की अभिव्यक्ति एवं गीतिका की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने किया। आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा मंत्री सुरेशचंद्र पितलिया ने किया।