रूपांतरण शिल्पशाला

संस्थाएं

रूपांतरण शिल्पशाला

अहमदाबाद।
शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। अध्यक्ष चांद छाजेड़ द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा ध्यान के द्वारा निर्मलता व शुद्धता की ओर बढ़ने का आह्वान किया। साध्वी परमार्थप्रभाजी ने नियमित कायोत्सर्ग करने की प्रेरणा प्रदान की।
साध्वी नंदिताश्री जी ने कहा कि अगर व्यक्ति की दृष्टि सम्यक् हो तो वह दुख में से सुख खोज सकता है। साध्वी संवेगप्रभाजी ने हमें नियमित रूप से ध्यान करने की प्रेरणा दी। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने कहा कि न तेरा है ना मेरा हमें आत्मलीन होकर ध्यान करना चाहिए। उपासक विजयराज संकलेचा ने ध्यान करवाया। आभार ज्ञापन मंत्री अनिता कोठारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन चेतना कोठारी ने किया।