विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

संस्थाएं

विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

केलवा।
भिक्षु नगर केलवा एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भिक्षु विहार में किया गया।
तेयुप के अध्यक्ष मुकेश कोठारी ने बताया कि अभातेयुप के त्रिआयामी उद्देश्य सेवा, संस्कार एवं संगठन के तहत स्थानीय तेयुप द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी एवं अंतर्राष्ट्रीय तैराक जगदीश तेली द्वारा जैन ध्वजारोहण कर एवं फीता खोलकर शिविर आरंभ किया गया। शिविर में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के अनुभवी एवं ख्याति प्राप्त डॉक्टरों द्वारा रोगियों का इलाज किया गया।
शिविर में 306 रोगियों की जाँच एवं परामर्श किया गया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी एवं अंतर्राष्ट्रीय तेराक जगदीश तेली का स्थानीय तेयुप द्वारा सभी पधारे हुए डॉक्टर्स एवं स्टॉफ का अपर्णा और वृंदावनी पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर के पश्चात तेयुप मंत्री सुमित सांखला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
शिविर के अर्थ सहयोगी जीतमल, रमेश चंद्र बोहरा परिवार थे। शिविर में तेरापंथ सभा, तेयुप, तेममं, तेरापंथ किशोर मंडल, गीतांजलि मेडिकल डॉक्टर्स, स्टॉफ एवं कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।