युवा बने जीवन रक्षक

संस्थाएं

युवा बने जीवन रक्षक

टी-दासरहल्ली।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, टी-दासरहल्ली द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स का फिजिकल मिशन एंपावरमेंट का तीसरा कार्यक्रम तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया।
एनडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षित तेरापंथ टास्क फोर्स के कैडेट्स द्वारा विभिन्न विद्यालय, कॉलेज और सामाजिक संस्थाओं में मिशन एम्पावरमेंट का कार्यक्रम किया जा रहा है। मिशन एम्पावरमेंट के इस कार्यक्रम में लगभग 50 व्यक्तियों को मेडिकल आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए।
तेरापंथ टास्क फोर्स के एक वीडियो के माध्यम से तेरापंथ टास्क फोर्स की वर्तमान समय में उपयोगिता और विभिन्न आपदाओं जैसे कि केरल बाढ़, कोरोना काल एवं अन्य प्राकृतिक आपदा विपदा की परिस्थिति में की गई सेवाओं के बारे में विवरण दिया गया। तेयुप के अध्यक्ष कुशल बाबेल ने सभी का स्वागत किया।
तेरापंथ टास्क फोर्स कैडेट जय चोरड़िया ने ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम का संचालन राकेश दक ने किया। तेरापंथ ट्रस्ट उपाध्यक्ष लोकेश बोहरा, श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। ट्रस्ट मंत्री कन्यालाल गांधी, अभातेयुप किशोर मंडल प्रभारी विशाल पितलिया, महिला मंडल मंत्री गीता बाबेल, तेयुप उपाध्यक्ष कमलेश चावत, सहमंत्री प्रवीण बोहरा, विनोद बोहरा, संयोजक पंकज बाबेल, टीटीएफ साउथ जोन प्रभारी गौतम खाब्या, किशोर मंडल संयोजक सुजल बोहरा एवं सह-संयोजक शुभम बाबेल, कन्या मंडल संयोजिका खुशी मेहर, तेयुप कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।