आचार्यश्री महाप्रज्ञजी ने दिए प्रेक्षाध्यान, जीवन-विज्ञान जैसे महान अवदान

संस्थाएं

आचार्यश्री महाप्रज्ञजी ने दिए प्रेक्षाध्यान, जीवन-विज्ञान जैसे महान अवदान

सिकंदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद एवं टीपीएफ, हैदराबाद के संयुक्त तत्त्वावधान में जैन सेवा संघ रामकोट में आचार्य महाप्रज्ञ जी का महाप्रयाण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सासवी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि मैं सबसे पहले रत्नकुक्षि धारणी मणिधारी माँ बालूजी को वंदन करती हूँ जिन्होंने महाप्रज्ञजी जैसे अनमोल रत्न को जन्म दिया। कोई भी व्यक्ति महान होता है अपने व्यक्तित्व व कर्तृत्व से। मानव जाति के उत्थान के लिए उन्होंने प्रेक्षाध्यान, जीवन-विज्ञान जैसे महान अवदान दिए हैं। आज उनकी बारहवीं पुण्यतिथि पर उनके द्वारा बताए गए उपदेशों पर चलें तभी हमारा जीवन सार्थक और सफल हो सकेगा।
साध्वी रश्मिप्रज्ञा जी ने इस अवसर पर मधुर गीतिका से पूरे परिसर में समा बांध दिया। साध्वी संपत्तिप्रभा जी ने
अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी द्वारा नवकार मंत्र एवं ¬श्री महाप्रज्ञ गुरुवे नमः के सामुहिक संगान से हुआ। तत्पश्चात टीपीएफ, हैदराबाद सदस्यों द्वारा मंगलाचरण किया। महिला मंडल द्वारा रोचक गीतिका प्रस्तुत की गई।
तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुरेश सुराणा एवं टीपीएफ, हैदराबाद के अध्यक्ष मोहित बैद ने सभी का स्वागत किया। मोहित बैद ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के प्रति अनंत कृतज्ञता ज्ञापित की।
महिला मंडल अध्यक्षा अनीता गीड़िया, तेयुप अध्यक्ष प्रवीण शमसुखा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री ऋषभ दुगड़, महासभा सदस्य लक्ष्मीपत बैद, नामित सिंघी एवं सिकंदराबार मंत्री सुशील संचेती ने आयोजन के प्रति सभा एवं टीपीएफ को शुभकामनाएँ प्रेषित की। जैन सेवा संघ के महामंत्री प्रशांत कोटेचा ने महाप्रज्ञजी को भावांजलि अर्पित की। आभार ज्ञापन टीपीएफ मंत्री सुनील पगारिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी कल्पयशा जी ने किया।