भगवान महावीर जन्म कल्याणक के आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के आयोजन

जीन्द
तेरापंथ सभा भवन में भगवान महावीर स्वामी की 2621वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीन्द तेयुप के मंत्री कुणाल मित्तल ने गुरुवंदना से किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ0 भीम सिंह चहल ने भगवान महावीर स्वामी के मुख्य सिद्धांत अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांतवाद आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने साढ़े बारह वर्ष के साधना काल में अपने आपको तपाया है।
इस अवसर पर डॉ0 सुरेश जैन, डॉ0 अनिल जैन, रमेश सिंगला, मास्टर राजकिशन जैन, नरेश जैन ने अपने विचार व्यक्त किए।
तेममं अध्यक्ष उपासिका कांता मित्तल, तेयुप के उपाध्यक्ष संदीप जैन, संरक्षक राजेश जैन ने भजन के माध्यम से अपने भावों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री कुणाल मित्तल ने किया। मुख्य वक्ता डॉ0 भीम सिंह चहल को जींद टीपीएफ के सदस्यों द्वारा साहित्य से सम्मानित किया गया।