कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

कार्यशाला का आयोजन

पूर्वांचल-कोलकाता।
टीपीएफ, साउथ कोलकाता और पूर्वांचल कोलकाता के संयुक्त प्रयास से वर्तमान समय में कॉरपोरेट वर्ल्ड की सबसे बड़ी उलझन को समझने एवं उसके समाधान के लिए एक कार्यशाला का आयोजन तेरापंथी महासभा के भिक्षु ग्रंथागार में किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन टीपीएफ साउथ कोलकाता के अध्यक्ष आलोक चोपड़ा ने किया। उन्होंने अपना स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ साउथ कोलकाता की फेमिना कन्वेनर कंचन सिरोहिया ने मंगलाचरण के संगान से की। इसके पश्चात टीपीएफ के निशांत बैद ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोहन राय गोयनका का परिचय कराया। मोहन राय गोयनका ने वर्तमान समय में आरओसी की तरफ से आ रही कंपनियों को नोटिसेज की जानकारी एवं इस विषय की बारिकियों को समझाया।
टीपीएफ के ट्रस्टी जयचंद मालू ने कार्यक्रम की सराहना की। आभार ज्ञापन टीपीएफ पूर्वांचल कोलकाता के अध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने किया।
इस कार्यक्रम में टीपीएफ की ट्रस्टी जयचंद मालू, कालेकाता सभा के मंत्री अजय भंसाली, टीपीएफ कोलकाता निवर्तमान अध्यक्ष कमल जैन, टीपीएफ साउथ हावड़ा के अध्यक्ष मनोज सेठिया एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कन्वेनर रोहित दुगड़ एवं निशांत बैद का योगदान रहा।