आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के आयोजन

भुवनेश्वर
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस एवं तप अभिनंदन समारोह का आयोजन कनिका महाराज के निवेदन पर स्थानीय तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनिका महाराज शिवेंद्र नारायण भंजदेव व महारानी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर उत्कल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष भूरा, उत्कल रॉयल के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेश, मंत्री नितीन, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला, तेयुप अध्यक्ष विवेक बेताला व महिला मंडल अध्यक्षा मधु गीड़िया आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु तेरापंथ के आद्यप्रणेता थे। उन्होंने विशुद्ध साध्वाचार के पालन के लिए रामनवमी के दिन बगड़ी में धर्मक्रांति हेतु अभिनिष्क्रमण किया। आचार्य भिक्षु का व्यक्तित्व विशिष्ट एवं कर्तृत्व महान था।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल मुनि कुणाल कुमार जी के मंगलाचरण भिक्षु गीत से हुई। स्वागत भाषण तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला, तेरापंथ भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष सुभाष भूरा तप अभिनंदन में संजय जैन, ललिता सुराणा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद ने व आभार ज्ञापन प्रताप सिंघी ने किया। इस अवसर पर तपस्वियों का संस्थाओं द्वारा सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में आध्यात्मिक अनुष्ठान भी कराया गया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।