स्वागत समारोह

संस्थाएं

स्वागत समारोह

नोएडा।
डॉ0 साध्वी शुभप्रभाजी के पदार्पण पर नोएडा श्रावक समाज की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया। साध्वी शुभप्रभाजी ने कहा कि अच्छाई, बुराई दो शब्द हैं। अच्छाई एलआईसी की तरह एवं बुराई को रोमिंग की तरह समझें जिसे सुनने एवं बोलने दोनों में चार्ज लगता है।
जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए कुछ टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि छत कहती है सोच को अच्छा रखो, घड़ी कहती है समय की कद्र करो, जमीन संदेश देती है परंपराओं से जुड़े रहो, दीवार जोड़ना सीखो तोड़ना नहीं। आश्रव स्थल पर बना गेट कहता है कदम बढ़ाओ गति करो, दर्पण अपने आपको देखने की प्रेरणा देता हैं धर्म भी अपने आपको देखने की प्रेरणा देता है।
साध्वी कांतयशाजी, साध्वी अनन्यप्रभाजी ने विचार रखे। साध्वी मंदारयशाजी ने पूर्व चातुर्मासिक क्षेत्र में अपनी ओर से सबका स्वागत किया। सभाध्यक्ष रणधीर बैद, महिला मंडल अध्यक्षा कविता लोढ़ा, राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी अर्चना भंडारी, मोतीलाल नाहटा, टीपीएफ मंत्री प्रसन्न सुराणा, ज्ञानशाला संयोजक मुकेश दुधोड़िया, तेयुप से कनिष्ठ बैद ने भावों की अभिव्यक्ति दी। महिला मंडल ने सामुहिक गीत का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका चोरड़िया ने किया।