आचार्यश्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस पर आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस पर आयोजन

गांधीनगर, बैंगलोर
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी आदि के सान्निध्य में तेरापंथ सभा, गांधीनगर के तत्त्वावधान में आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण समारोह मनाया गया। साध्वीवृंद द्वारा नमस्कार महामंत्र उच्चारण के पश्चात तेरापंथ महिला मंडल द्वारा भिक्षु अष्टकम के संगान द्वारा मंगलाचरण किया गया।
साध्वी कंचनप्रभाजी ने कहा कि महान आत्मार्थी संत थेµआचार्य भिक्षु। निर्मल चारित्राराधना के लिए सर्वात्मना समर्पित संत थेµआचार्य भिक्षु। शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु ने भगवान महावीर का अहिंसा दर्शन स्वयं के जीवन में जन-जन तक पहुँचाया, उनकी अंतरप्रज्ञा जागृत थी। आज के दिन उन्होंने बगड़ी शहर से अभिनिष्क्रमण किया।
साध्सवी उदितप्रभाजी, साध्वी निर्भयप्रभाजी एवं साध्वी चेतनाश्री जी ने विविध जीवन प्रसंगों से आचार्य भिक्षु के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। ललित सेठिया ने गुरुदेवश्री तुलसी द्वारा रचित गीत का संगान किया। तेरापंथ महिला मंडल से निर्मला गादिया ने विचार रखे। सज्जन पितलिया ने आभार ज्ञापन किया। तेजकरण, विजयराज मरोठी आदि उपस्थित थे। संचालन ललित सेठिया ने किया।