मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह का आयोजन

न्यू शिवकासी।
साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी एवं सहवर्ती साध्वीवृंद का मंगलभावना समारोह सभा के वरिष्ठ नोरतनमल डागा के निवास स्थान पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रियंका एवं मिताली आंचलिया ने नमस्कार मंत्र से किया। अध्यक्ष सुशीला सेठिया ने साध्वीवृंद के सरल स्वभाव एवं उनके कर्तृत्व के बारे में अपने विचार रखे। वरिष्ठ श्राविका संपतदेवी डागा ने कविता द्वारा अपनी भावना रखी। उपाध्यक्ष बेला कोठारी, सज्जन डागा, रानी बरड़िया ने गीतिका प्रस्तुत की। रानी डागा ने अपने भाव को मारवाड़ी कविता में पिरोकर प्रस्तुत किया। मंत्री कुसुम बैद ने साध्वीवृंद के ज्ञान और स्वभाव की विशेषता को कविता में ढालकर व्यक्त किया। स्वाती बोथरा ने मंगलभावना प्रेषित की नोरतन डागा ने अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी अनुप्रेक्षाश्री जी ने उदाहरण द्वारा समझाया कि जो समय पर झुकना सीख लेता है वही समय के समर में जीत हासिल करता है। साध्वी उज्ज्वप्रभाजी ने कहा कि धर्म का बीज अगर एक बार बो दिया जाता है तो वह फलित जरूर होता है। कार्यक्रम का संचालन उपमंत्री दिव्या आंचलिया ने किया।