बहुआयामी व्यक्‍तित्व के धनी थे आचार्य तुलसी

संस्थाएं

बहुआयामी व्यक्‍तित्व के धनी थे आचार्य तुलसी

दादर (मुंबई)
शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ‘द्वितीय’ के सान्‍निध्य में गुरुदेव का 25वाँ महाप्रयण दिवस जप एवं तप के साथ मनाया गया। साध्वी प्रियंवदा जी ने आचार्यश्री तुलसी के व्यक्‍तित्व पर प्रकाश डालते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय अणुव्रत महासमिति द्वारा आयोजित अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता का स्थानीय स्तर पर लॉन्च किया गया। इस अवसर पर स्थानीय अणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष नीलेख चंडालिया ने प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी दी।तेरापंथ सभा एवं तेयुप के पदाधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता का लॉन्च करके पुस्तक साध्वीश्री जी को भेंट की।
साध्वी विद्यावती जी ने आचार्यश्री तुलसी के अवदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव जाति के उत्थान के लिए एवं नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठापना के लिए अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी प्रियंवदा जी ने किया।
रात्रि में धम्म जागरणा के क्रम में साध्वी प्रेरणाश्री जी, साध्वी मृदुयशा जी एवं साध्वी ॠद्धियशा जी ने सुमधुर संगीत का संगान किया। दादर ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने सुंदर प्रस्तुत दी। तेरापंथ सभा के मंत्री छोटुलाल सुराणा, तेरापंथ महिला मंडल संयोजिका पुष्पा नागौरी, निवर्तमान संयोजिका रंजना कोठारी, रक्षा मारू एवं तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज चौपड़ा ने भी संगीत के माध्यम से भावना अभिव्यक्‍त की। महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में साध्वीवृंद के प्रेरणास्वरूप कई भाई-बहनों ने ‘जय तुलसी’ की 25 माला फेरी एवं 10 प्रत्याख्यान की दो लड़ीपूर्ण की।