भगवान महावीर के सिद्धांत कल्याणकारी

संस्थाएं

भगवान महावीर के सिद्धांत कल्याणकारी

विजयनगरम्।
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम् शहर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक समारोह का आयोजन मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा द्वारा महावीर जैन भवन में आयोजित किया गया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि विश्व में अनेक व्यक्ति प्रतिदिन जन्म लेते हैं, पर सबकी जयंतियाँ नहीं मनाई जाती। जयंतियाँ उनकी मनाई जाती है जो अंधकार में निमग्न संसार को सत्य का प्रकाश दिखाते हैं। उनका दिमाग कूप मंडुक नहीं होता, विशाल सागर के समान होता है। भगवान महावीर ऐसे ही महापुरुष थे। वे विश्व के क्षितिज पर दिवाकर बनकर उदित हुए थे। उन्होंने अपनी दिव्य ज्ञान रश्मियों में अंधविश्वासों का तिमिर जाल नष्ट कर दिया। मुनिश्री ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत बहुत कल्याणकारी और प्रासंगिक हैं। बाल मुनि काव्य कुमार जी ने कहा कि भगवान महावीर ने जन-जन का उद्धार किया। हिंसक लोगों को अहिंसा का मार्ग दिखाया।
कार्यक्रम में स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष शांतिलाल पारख, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष बसंत कोठारी, श्री जैन श्वेतांबर तेरांपथी सभा, विजयनगरम् के अध्यक्ष प्रवीण आंचलिया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा रीटा आंचलिया एवं तेयुप के अध्यक्ष राकेश सेठिया ने वक्तव्य दिया। तेममं, विजयनगरम्, विशाखापटनम् ने अलग-अलग गीतों का संगान किया। कुसुमदेवी छाजेड़, रणजीत खटेड़ आदि ने अपने विचार प्रकट किए। तेरापंथ कन्या मंडल ने गीत का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल चिंडालिया ने किया। कार्यक्रम में विशाखापटनम् के श्रावक भी उपस्थित रहे।