संत समागम सौभाग्य से प्राप्त होता है

संस्थाएं

संत समागम सौभाग्य से प्राप्त होता है

नार्थ टाउन, चेन्नई।
नार्थ टाउन जैन स्थनक में संपूर्ण जैन समाज द्वारा साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी का स्वागत किया। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें भगवान महावीर का शासन मिला है। तीर्थंकर प्रतिनिधि स्वरूप वर्तमान में आचार्यश्री महाश्रमण जी के नेतृत्व में धर्म साधना कर रहे हैं। हमें भगवान महावीर द्वारा प्रदत्त जागरण के संदेश को आत्मसात करना है।
एस0एस0 जैन संघ नार्थ टाउन के अध्यक्ष अशोक कोठारी ने कहा कि प्रबुद्ध साध्वीश्री जी की प्रेरणा से हमारा जीवन गुलजार बन जाएगा। नार्थ टाउन परिवार की ओर से अध्यक्ष संपत सेठिया ने साध्वीवृंद का स्वागत करते हुए सौम्य संगान से वातावरण को सुरम्य बना दिया। राजकरण ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला मंडल ने स्वागत-गीत का संगान किया। साध्वी राजुलप्रभाजी ने कहा कि यहाँ सभी श्रावकों का मन श्रद्धा भक्ति से आप्लावित है।
नार्थ टाउन तेरापंथ परिवार के मंत्री पुखराज ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा कि साध्वीश्री जी ने एक सप्ताह का प्रवास प्रदान कर हम नार्थ टाउन वासियों पर कृपा की है।