स्वस्थ भारत कैंप का आयोजन

संस्थाएं

स्वस्थ भारत कैंप का आयोजन

बैंगलुरु।
तेयुप, बैंगलुरु द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, अंगुड़ी व तेममं, गांधीनगर के संयुक्त सहयोग से अंगुड़ी पुलिस क्वार्टर्स में स्वस्थ भारत कैंप का आयोजन किया गया।
सभी का स्वागत करते हुए परिषद अध्यक्ष विनय बैद ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। कैंप के तहत निःशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट, डेंटल चेकअप, लिपिड प्रोफाइल व फिजियोथैरेपी कंसल्टेशन का आयोजन किया गया। एटीडीसी सहप्रभारी सुरेश संचेती ने पूरी व्यवस्था की सार-संभाल करते हुए कैंप में अनुशासित रूप से व्यवस्था की। एटीडीसी अंगुड़ी संयोजक संदीप चोपड़ा, तेममं अध्यक्षा स्वर्णमाला पोखरना एवं महिला मंडल के कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। एटीडीसी से डॉ0 कोमल, रवि, उमेश व अरुण का सहयोग प्राप्त हुआ।
सीएआर साउथ डीसीपी चच्ना बसप्पा होसमनी व एसीपी सुधीरे हेगड़े के कैंप आयोजन हेतु स्वीकृति व सहयोग हेतु परिषद आपकी आभारी है। कार्यकर्ता उपाध्यक्ष भेरूलाल पोकरना, मंत्री प्रवीण बोहरा, सहमंत्री विवेक मरोठी, सहमंत्री प्रदीप चोपड़ा सहित अनेक सदस्यों का सहयोग रहा। अंगुड़ी पुलिस क्वार्टर्स में आयोजित कैंप में पुलिसकर्मी, उनके परिवारजन सहित कुल 267 लाभार्थियों ने सेवा प्राप्त की। सभी का आभार एटीडीसी प्रभारी रजत बैद ने किया।