साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा के आयोजन

संस्थाएं

साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा के आयोजन

नालासोपारा (मुंबई)
शासनमाता असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति सभा तेरापंथ भवन के प्रांगण में आयोजित की गई। नमस्कार महामंत्र की शुरुआत की गई। तेरापंथ सभा संरक्षक मिश्रीमल चोरड़िया, सभा के अध्यक्ष मदनजी कोठारी, तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष किशनजी कोठारी, तेयुप मंत्री दिनेश धाकड़, जितेश हिरण, रमेश ढालावत, ब्ण्। अनिलजी परमार, अभातेयुप जैन संस्कार व पूर्व तेयुप अध्यक्ष पारसजी बापना, उपासिका बहन मंजू बापना, लक्ष्मी मेहता, दिव्याजी बापना, कन्या मंडल से सह-संयोजिका आंचल ढालावत आदि सभी विशिष्ट पदाधिकारियों ने शासनमाता की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शासनमाता से जुड़े संस्मरणों को सुनाकर सबको गदगद कर दिया।
वक्तव्य में कहा- तेरापंथ धर्मसंघ की आठवीं साध्वीप्रमुखा का व्यक्तित्व विशालता लिये हुए था। आचार्य तुलसी ने साध्वी कनकप्रभाजी को साध्वी प्रमुखा पद पर विभूषित किया। करीब 50 वर्षों तक साध्वी प्रमुखा के रूप में रहकर आपने विकास के कई द्वार खोले। तेरापंथ धर्मसंघ में संयमरत करीब पांच सौ साध्वियों की आप मुखिया थी। शांत, सौम्य, धीर, गंभीर, विदुषी साध्वी प्रमुखा को हम सभी शतशः नमन करते हैं। सभी ने साध्वी प्रमुखाजी के प्रति अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में सामूहिक रूप से लोगस्स का ध्यान एवं नमस्कार महामंत्र का क्रम भी रहा। आभार ज्ञापित सभा मंत्री लक्ष्मीलालजी मेहता ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ।ठज्ल्च् श्रज्छ प्रतिनिधि विकास धाकड. ने किया। इसको सफल बनाने में तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद्, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला परिवार एवं पूरे समाज की सहभागिता रही।