मासिक गोष्ठी का आयोजन

संस्थाएं

मासिक गोष्ठी का आयोजन

तेममं द्वारा मासिक गोष्ठी का आयोजन तेरापंथ भवन, रोहिणी में किया गया। अभातेममं द्वारा निर्देशित कार्य अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व रूपांतरण शिल्पशाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम डॉ0 साध्वी कुंदनरेखाजी ने नमस्कार महामंत्र का संगान किया। आगामी महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रोहिणी की बहनों ने मंगलाचरण द्वारा भगवान महावीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यक्ष मंजु जैन ने अपने भाषण में उपस्थित सभी को धन्यवाद व कार्यसमिति की बहनों, संयोजिका व उपसंयोजिकाओं का शासनमाता के स्वास्थ्य लाभ के समय दी गई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
पश्चिम विहार की बहनों ने समर्पिता गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। रूपांतरण शिल्पशाला में उपासिका व योग प्रशिक्षिका राज गुनेचा ने 6 लेश्या का स्पष्टीकरण व शुभ लेश्या के ध्यान द्वारा स्वयं में बदलाव व स्वास्थ्य में सुधार के बारे में सरल तरीके से समझाया। महासती सरदारां जी के जीवन परिचय को महिला दिवस के उपलक्ष्य में नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।
रोहिणी की बहनों ने महासती सरदारां जी के जीवन में आने वाले कष्टों को उनकी अद्भुत सहनशक्ति, दृढ़-निश्चय व संघ के प्रति समर्पण इत्यादि पहलुओं को प्रस्तुत किया।
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ0 प्रियंका कोठारी ने अपनी कामयाबी की कहानी अपनी जुबानी सुनाते हुए समझाया कि कैसे अपने हौसलों से आप जीवन में विपरीत परिस्थिति को आशीर्वाद में बदल सकते हैं, जिसे हम जीवन का अभिशाप समझते हैं वह वरदान बनकर सफलता रूपी प्रसाद में बदल सकता है।
प्रेरणा सम्मान के तहत सिंगल मदर विमला खटेड़ व प्रीति जैन को साहित्य व प्रेरणा सम्मान प्रदान किया गया। अभातेममं की पूर्व अध्यक्ष व तेरापंथ तत्त्व दर्शन की निर्देशिका पुष्पा बैंगानी, निवर्तमान अध्यक्ष निर्मला कोठारी व दिल्ली ज्ञानशाला परामर्शक सरिता चोपड़ा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री इंदिरा सुराना द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन प्रचार-प्रसार मंत्री प्रवीणा सिंघी द्वारा किया गया।