रूपांतरण शिल्पशाला कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

रूपांतरण शिल्पशाला कार्यक्रम का आयोजन

उधना।
साध्वी सम्यक्प्रभाजी के सान्निध्य में साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्षा जसु बाफना ने सभी का स्वागत किया। साध्वी सम्यक्प्रभाजी ने कार्यशाला के विषय को बताया। हमारी भावना कैसी होनी चाहिए, मनुष्य के जीवन में लेश्या बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है। हमें हमारे भाव शुद्ध रखने का प्रयास करना चाहिए।
उपासिका दिलखुश मेड़तवाल ने कहानी के माध्यम से समझाया। उपासिका सीमा एम0 डांगी, अभातेममं सदस्या श्रेया बाफना की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सुमन चंडालिया ने किया तथा आभार ज्ञापन वनिता लोढ़ा ने किया।