अणुव्रत काव्य धारा का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत काव्य धारा का आयोजन

उदयपुर।
अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के आह्वान पर अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महाप्रज्ञ विहार भुवाना के सभागार में अणुव्रत काव्य धारा का आयोजन किया गया। जिसमें देश के ख्यातनाम कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की।
समिति के महामंत्री राजेंद्र सेन ने अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा अणुव्रत स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत काव्य धारा का आयोजन के निर्देश के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आलोक पगारिया ने सभी उपस्थित समिति, समाज तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं कवियों का स्वागत किया। समिति के संरक्षक गणेश डागलिया ने अणुव्रत समिति के स्थापना के उद्देश्य को बताते हुए समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने समाज द्वारा आमजन के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। काव्य धारा में आमंत्रित कवियों का परिचय समिति के महामंत्री राजेंद्र सेन ने दिया। काव्य धारा के आरंभ में मंगलाचरण रश्मि पगारिया, इंदिरा सिंघवी, कांता सिंघवी, कांता कोठारी और आशा कुनावत ने प्रस्तुत किया।
काव्य धारा का शुभारंभ डॉ0 मधु अग्रवाल ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। गजल गायक नितिन मौलिक, व्यंग्यकार-गीतकार दिनेश दीवाना, शायर मुस्ताक चंचल, काव्य धारा में कवि सम्मेलन का संचालन कर रही गजल एवं गीतकार डॉ0 शकुंतला सरूपरिया आदि सभी ने अपनी प्रस्तुति द्वारा काव्य धारा में चार-चाँद लगा दिए।
समारोह में तेयुप अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, महिला मंडल अध्यक्ष सीमा पोरवाल, टीपीएफ अध्यक्ष मुकेश बोहरा, अणुव्रत समिति के सलाहकार शब्बीर के मुस्तफा, अरुण कोठारी, डॉ0 निर्मल कुनावत, सुनील खोखावत, अशोक राठौड़, अरविंद चित्तौड़ा आदि समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।